चमचम के नमूने के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम
– फोटो : विभाग
विस्तार
अलीगढ़ के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को खाद्य पदार्थों में मिलावटखेरी रोकने के लिए अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवनाथ सिंह द्वारा तहसील इगलास के मथुरा रोड इगलास स्थित रग्गा सेठ फर्म रघुवर दयाल, दिनेश कुमार सराय बाजार की निर्माण इकाई से एक नमूना चमचम मिठाई (दूध चीनी, सूजी, इलायची पाउडर) संकलित किया गया।
जिसे उत्तर प्रदेश राजकीय खाद्य जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा रहा है। दुकान पर छापेमार कार्रवाई एवं निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों के रखरखाव , स्वास्थ्य स्वच्छता संबंधी अपेक्षित आवश्यकताओं के लिए दिशा- निर्देश दिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम के लिए कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।