मां बाप से बिछड़ा बालक
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिले बालक के परिजनों का पता चाइल्ड हेल्पलाइन ने खोज लिया है। जल्दी ही बालक को उसके परिजनों के लिए सोंप दिया जाएगा। फतेहपुर का रहने वाला बालक संगम एक्सप्रेस ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर उतर गया था।
प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रेयश कुमार ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर को जिला फतेहपुर का एक बालक रेलवे स्टेशन पर मिला था। बालक संगम एक्सप्रेस ट्रेन से उतरा था। ट्रेन में बालक का मोबाइल फोन चोरी चला गया था। चूंकि बालक अपना पता सही से नहीं बता रहा था। ऐसे में उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
जहां से बालक को संरक्षण के लिए वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया था। इस पर चाइल्ड लाइन ने फतेहपुर के संबंधित थाने को सूचना देकर बालक के घर का पता चिन्हित कर लिया और परिजनों से संपर्क स्थापित कर उन्हें अलीगढ़ बुलाया है, ताकि बच्चे को उनके सुपुर्द किया जा सके।