टमाटर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारिश बढ़ने के साथ ही टमाटर के तेवर इन दिनों खूब लाल हो रहे हैं। मंगलवार को इसकी कीमतें 200 रुपये से लेकर 220 रुपये प्रति किलो की दर तक जा पहुंची। ऐसे में लोगों के खाने की थाली से टमाटर गायब हो गया है। आलू की सब्जी अब बिना टमाटर के बन रही है। होटलों में खाने के साथ मिलने वाले सलाद एवं पिज्जा से भी टमाटर पूरी तरह से गायब हो गया है। खाने के शौकीन लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले सप्ताह तक टमाटर की कीमतें 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक थीं। जो अब दोगुने रेट तक जा पहुंची है।
टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा छिड़ी हुई है और लोग तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। टमाटर की बढ़ी कीमतों ने आम से लेकर खास तक की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। टमाटर की यह तेजी पिछले करीब पांच वर्षों बाद देखी गई है। इससे पहले वर्ष 2018 में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची थी। इस बार कीमत 140 तक पहुंच जाने से इसका भी रिकार्ड टूट गया है। सब्जी विक्रेता रहीश ने बताया कि बरसात की वजह से टमाटर बहुत जल्दी खराब हो जा रहा है। मंडी में इसकी आवक भी कम हो रही है । इस वजह से टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
अभी एक सप्ताह तक इसकी कीमतें आसमान पर रहेंगी। उन्होंने बताया कि थोक में ही टमाटर महंगा मिल रहा है ऐसे में मजबूरी में इतना महंगा बेचना पड़ रहा है। हालांकि शहर के अलग-अलग इलाकों में सब्जियों की कीमतें भी अलग-अलग देखने को मिल रही हैं। सब्जी की कीमतों में भी इलाके और बाजार के हिसाब से अंतर देखा जा रहा है।
सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम
अदरक – 300 रुपये
टमाटर – 200 से 220 रुपये
नींबू – 100-150 रुपये
शिमला मिर्च- 60 रुपये
कटहल – 30- 40 रुपये
आलू – 15-30 रुपये
हरी मिर्च – 60 रुपये
भिंडी – 40 रुपये
लॉकी- 20-30 रुपये
तोरई- 40 रुपये
प्याज- 30- 45 रुपये
लहसुन- 150 रुपये
फूल गोभी – 100 रुपये
पत्ता गोभी – 60 रुपये
अरबी- 60 रुपये
पालक- 40 रुपये
काशीफल -20 रुपये