अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Mon, 02 Oct 2023 12:01 AM IST
सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF
विस्तार
रविवार की रात करीब आठ बजे अलीगढ़-पलवल मार्ग पर गांव मानपुर खुर्द के निकट एक धान से लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हुआ है। घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
अलीगढ़ शहर के थाना बन्नादेवी के गांव लक्ष्मनपुर निवासी सचिन पुत्र प्रेमपाल, 22 वर्षीय लखन पुत्र सुनील व 23 वर्षीय सनी पुत्र कुमरपाल दोस्त थे। रविवार की रात करीब आठ बजे जट्टारी की तरफ से बाइक से तीनों खैर आ रहे थे। सचिन बाइक चला रहा था। गांव मानपुर खुर्द के निकट खैर की तरफ से जा रहे धान से लदे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठे लखन व सनी गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मौके पर पहुंच गए तथा घायल को सीएचसी भिजवाया, जहां से गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिसया गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं हादसा होते ही ट्रक छोड़कर चालक भाग गया।