अलीगढ़ के डीआईजी शलभ माथुर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के डीआईजी शलभ माथुर आठ अगस्त को प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी में आयोजित सेमिनार में शिरकत करेंगे। वहां पर वह पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी बनने की तैयारी में लगे छात्र-छात्राओं को आईएएस-आईपीएस बनने के टिप्स देंगे।
एकेडमी के निदेशक डीआर यादव ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ओपन सेमिनार का आयोजन दोपहर 12.30 बजे किया जा रहा है, जिसमें एकेडमी के ही नहीं, अन्य छात्र-छात्रा भी भाग ले सकते हैं। सेमिनार में डीआईजी शलभ माथुर छात्र-छात्राओं को आईएएस, आईपीएस, पीसीएस बनने के लिए तैयारी कैसे की जाए, कब से शुरू की जाए, कितना पढ़ा जाए आदि सवालों के जवाब देंगे।