जन औषधि केंद्र का उदघाटन करते अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के क्वार्सी बाईपास रोड स्थित एटा चुंगी पर यादव मार्केट में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन महापौर प्रशांत सिंघल संग प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद यादव, समाजसेवीओमवती यादव, केंद्र संचालनक चंद्रमा यादव ने फीता काटकर किया।
महापौर प्रसाद सिंघल ने कहा कि जन औषधि केंद्र के माध्यम से समाज के गरीब और असहाय लोगों को किफायती रेट पर दवाइयां उपलब्ध कराकर भला काम करने के लिए केंद्र संचालक बधाई के पात्र हैं। उम्मीद है कि वह आने वाले समय में इस तरह के अन्य जन औषधि केंद्र हर जिले में खोलें।
कुलदीप विहार निवासी और केंद्र संचालक चंद्रमा यादव ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि के शुभारम्भ पर बताया कि सभी दवाइयां भारत सरकार द्वारा प्रमाणित और उचित रेट पर प्रदान की जाएगी। 24 घंटे इमरजेंसी के समय सभी दवाइयों समय से उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे जरूरतमंद को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय नौबत सिंह के सपनों को साकार करने का प्रयास करते हुए यह जन औषधि केंद्र उनकी याद में खोला गया है। स्वर्गीय नौबत सिंह का सपना था कि सभी को अच्छे और किफायती रेट पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। इस दौरान पूर्व प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद यादव, अशोक यादव पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी निदेशक डीआर यादव, कवि राम सिंह राम, फार्मासिस्ट वैष्णवी रावत, शिव रतन सिंह, प्रीतम सिंह यादव, डॉ रविंद्र यादव, दुर्गेश यादव, सेंटी यादव, शमशेर खान, अमन आदि मौजूद थे।