मारपीट
– फोटो : social media
विस्तार
अलीगढ़ महानगर में क्वार्सी इलाके के हमदर्द नगर में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया है।
हमदर्द नगर निवासी जावेद की इलाके के एक युवक से पुरानी रंजिश चल रही है। शनिवार सुबह आरोपी युवक घर के बाहर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया।
देखते ही देखते दोनों पक्षों से लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। जिसमें जावेद, नईम सहित एक अन्य घायल हो गए। इंस्पेक्टर प्रमेंन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के बाद कार्रवाई की जाएगी।