मृतक छात्र साहिल आबदी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मां को दुबई की फ्लाइट में बिठाकर दिल्ली से अलीगढ़ पहुंचे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्र की रीवा एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब छात्र स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतर रहा था्, तभी अचानक पैर फिसलने से वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। इससे मौके पर ही छात्र का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। हादसे की सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के कुमरौली निवासी 19 वर्षीय साहिल आबदी पुत्र जियाउल हक ने एएमयू से पिछले शिक्षण सत्र में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। अब यहीं रहकर इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा के अनुसार आनंद विहार दिल्ली से अलीगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची रीवा एक्सप्रेस से उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गया।
जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जेब से मिले मोबाइल फोन एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर युवक की शिनाख्त 19 वर्षीय साहिल आबदी के रूप में हुई। साहिल एएमयू में रहकर पढ़ाई कर रहा था। हादसे की खबर पर छात्र के दिल्ली में रहने वाले ताऊ शाहिद अलीगढ़ आ गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को साहिल की मां दुबई गई है, जहां उसके रिश्तेदार रहते हैं। वह मां को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बिठाने के लिए दिल्ली गया था। जहां से वह रीवा एक्सप्रेस से वापस पहुंचा था।
संभावना है कि रात में नींद आने पर ट्रेन से उतरने के दौरान किसी तरह उसका पैर फिसल गया और गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथी छात्र भी हादसे की खबर पर पोस्टमार्टम हाउस आ गए। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।