अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Fri, 23 Jun 2023 12:53 AM IST
लूट प्रतीकात्मक
– फोटो : Social Media
विस्तार
गभाना क्षेत्र के भमराैला नहर पुल पर इंडसइंड बैंक के फील्ड आफिसर से लुटेरों ने 38 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया और भाग निकले। मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना डींग के गांव बड़ेससरा निवासी हरिओम इंडसंइंड बैंक खैर में फील्ड आफिसर हैं। बताया कि 21 जून को बैंक के कलेक्शन के लिए उटवारा, नीमखेड़ा और राइट से कलेक्शन लेकर भमरौला होते हुए थानपुर जा रहे थे।
मध्य गंग नहर भमरौला पुल के पास पहुंचे तभी बाइक सवार तीन लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। तमंचे दिखाते हुए बैग छीनकर भाग निकले। बैग में 38 हजार 270 रुपये और टैबलेट था। थाना पुलिस के अनुसार लुटेरों की तलाश की जा रही है।