रूट डायवर्जन
– फोटो : फाइल
विस्तार
रक्षाबंधन को लेकर 31 अगस्त को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या मे आने वाली भीड़ को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराए जाने के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन कर वाहनों का डायवर्जन किया गया है।
भारी वाहनों का डायवर्जन
– दिल्ली, खुर्जा/ गभाना की तरफ से अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों का भांकरी/ महरवाल कट/ खेरश्वर चौराहा से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन हाईवे बाईपास जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– खैर/ टप्पल की तरफ से शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन खेरेश्वर चौराहे से शहर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन खेरेश्वर चौराहे से जीटी रोड हाईवे बाईपास होकर गंतव्य को जाएंगे।
– मथुरा/ इगलास की ओर से अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों का मथुरा चेंजर से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन जीटी रोड हाईवे बाईपास पर डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– आगरा की तरफ से अलीगढ़ शहर / सासनीगेट चौराहे की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश आगरा चेंजर से प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन जीटी रोड बाईपास हाईवे पर डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। – कानपुर एटा की तरफ से अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले भारी वाहन बौनेर तिराहे से शहर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन हाईवे, जीटी रोड पर डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– अतरौली से रामघाट रोड होकर अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन अतरौली से प्रतिबंधित रहेगे। यह वाहन अवंतीबाई चौराहा अतरौली से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– डिबाई बुलंदहर से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन सुमेरा झाल मोड़ जवां से प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन सुमेरा झाल मोड़ जवां से बरौली, गभाना की तरफ डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
शहर में प्राईवेट बसों का सचांलन
– अतरौली आने जाने वाली प्राइवेट बसों का सचांलन क्वार्सी चौराहे से किया जाएगा।
– कासिमपुर, संभल, पहासू की तरफ जाने वाली प्राइवेट बसों का संचालन क्वार्सी चौराहे से किया जाएगा।
– खैर की तरफ जाने वाली प्राइवेट बसों का संचालन खेरेश्वर चौराहे से किया जाएगा।
– अकराबाद की तरफ जाने वाली प्राइवेट बसों का संचालन धनीपुर मंडी से किया जाएगा।
– इगलास की तरफ जाने वाली प्राइवेट बसों का संचालन सासीनीगेट चौराहे से किया जाएगा।
– सासनी की तरफ जाने वाली प्राइवेट बसों का सासनीगेट चौराहे से किया जाएगा।
रोडवेज बसों का संचालन
– मसूदाबाद बस स्टैंड से कोई भी रोडवेज बस रसलगंज, गांधीपार्क बस अड्डे की ओर नहीं जाएंगी।