दरोगा रामबिरेश यादव
– फोटो : संवाद
विस्तार
एंटी करप्शन थाना यूनिट द्वारा पकड़ा गया अलीगढ़ के गांधीपार्क थाने में तैनात दरोगा रामबिरेश यादव को रविवार को जेल भेज दिया गया। अलीगढ़ से पुलिस टीम ने उसे मेरठ ले जाकर भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया और वहीं मेरठ जेल में दाखिल कर दिया।
बता दें कि दरोगा को टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत सहित रंगेहाथ दबोचा था। इसके बाद एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया था। गांधीपार्क थाने में दर्ज अमानत में खयानत, मारपीट, धमकी आदि धाराओं के मुकदमे में विवेचना में आरोपी के पक्ष में धाराएं घटाने के आरोप में दस हजार रुपये आरोपी पक्ष से लिए गए थे।
जिस पर पहले से एंटी करप्शन यूनिट सक्रिय थी और शनिवार दोपहर सांगवान सिटी स्थित दरोगा के किराये के घर से उसे दबोचा गया। इसका मुकदमा सिविल लाइंस में दर्ज कराया गया। सीओ तृतीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि इसका न्यायालय में मेरठ में है। इसलिए दरोगा को मेरठ कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।