रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चोरी के माल समेत पकड़े गए चोर
– फोटो : आरपीएफ
विस्तार
अलीगढ़ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं क्राइम बिंग ने रेलवे सामान की चोरी करने के दो आरोपी एवं माल खरीदने वाले एक कबाड़ी को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों रेलवे लाइन से रेलवे का स्क्रैप, लोहे के गाटर चोरी हुए थे। इस मामले में आरपीएफ एवं क्राइम बिंग की टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद शकील निवासी दैवसैनी, रामघाट रोड, थाना क्वार्सी, पप्पू निवासी गांव उदयपुर, थाना राजपुर, जिला संभल को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि रेलवे का चोरी का माल उन्होंने एफएम टॉवर के पास कबाड़ी शफी मुहम्मद निवासी बरकती मस्जिद, भगवानगढ़ी, थाना क्वार्सी को बेचा था। इस पर टीम ने आरोपी कबाड़ी को अनूपशहर रोड स्थित दुकान से दबोच लिया। दुकान से चोरी स्क्रैप, रेलवे करीब 28 हजार रुपये कीमत के आठ क्विंटल लोहे के गाटर के 15 टुकड़े, चोरी कर माल खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले छोटा हाथी को बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आरपी (यूपी) एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेजा है। पकड़ने वाली टीम में एसआई अमित सिंह चौधरी, एएसआई प्रेमपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह, क्राइम बिंग के इंस्पेक्टर विकास पचोली, एसआई भरत भूषण, कांस्टेबल गौरव सिंह शामिल रहे।