मारपीट
– फोटो : social media
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के गांधीपार्क क्षेत्र के शीशियापाड़ा में शुक्रवार रात दो पक्षों में विवाद के दौरान एक निजी अस्पताल के स्टाफ व वाल्मीकि समाज के युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में कुछ युवक जख्मी हो गए और मौके पर तमंचे आदि लहराए गए। बाद में देर रात वाल्मीकि समाज के लोगों ने गांधीपार्क चौकी पर हंगामा किया। हालांकि इस मामले में सुबह दोनों पक्षों में थाने में समझैता हो गया।
बताया गया है कि सारसौल इलाके के एक निजी अस्पताल के स्टाफ के लोग किसी काम से शीशियापाड़ा के पास आए थे। यहां उनका वाल्मीकि समाज युवकों से किसी बात पर विवाद हो गया और दोनों ओर से मारपीट हो गई। इस सूचना पर नर्सिंग होम से अन्य लोग आ गए। दोनों पक्षों ने खुद के साथ मारपीट के आरोप लगाए।
इस मारपीट में कुछ लोग जख्मी हो गए और बाद में वाल्मीकि समाज के लोग गांधीपार्क चौकी पहुंच गए। जहां कार्रवाई को लेकर हंगामा किया। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां सुबह दोनों में लिखित समझौता हो गया। इंस्पेक्टर गांधीपार्क ने कहा है कि मामूली झगड़ा हुआ था। मगर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।