अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र एक जमीन पर रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद अभी सुर्खियों में है। वहीं इस मामले में एमकेजी मीडिया संचालक मनोज गौतम से खुद का नाम जोड़ने का सांसद सतीश गौतम ने विरोध किया है। साफ कहा है कि मनोज से न कोई नाता, न भाईचारा और न रिश्ता है। उनका नाम मनोज के साथ न जोड़ा जाए।
बता दें कि इस मामले में एक तरफ जमीन स्वामी विकास चौधरी ने होर्डिंग ठेकेदार एमकेजी मीडिया संचालक मनोज गौतम पर धमकाने का आरोप लगाया है। कहा है कि मुकदमे के बाद भी उन्हें धमकियां मिल रही हैं। वहीं मनोज गौतम ने कहा है कि उन्हें राजनीति से प्रेरित होकर जानबूझकर परेशान करने की नीयत से यह आरोप लगाया जा रहा है, जबकि वे उल्टा उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
इस मामले में पूर्व में विकास ने एक मुकदमा धमकी का दर्ज कराया था। वहीं बुधवार को प्रेसवार्ता कर फिर से धमकी देने का आरोप लगाया था। इसी मामले में सांसद सतीश गौतम ने अपने बयान में मनोज से किसी तरह का रिश्ता न होने की बात कही है।