Our Social Networks

Aligarh Road accident: गंगा स्नान कर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत, 18 घायल

Aligarh Road accident: गंगा स्नान कर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत, 18 घायल

[ad_1]

Tractor-trolley returning after bathing in Ganga overturned

इलाज कराती घायल महिला
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के अतरौली में छर्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए। ट्रैक्टर की टक्कर से अपने भाई के साथ मजार पर दर्शन करने जा रही बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिलाओं व बच्चों समेत 18 लोग घायल हुए। घायलों का उपचार सीएचसी अतरौली में चल रहा है। 

जिला एटा के गांव अंगदपुर निवासी संदीप सिंह की बेटी का सोमवार को मुंडन होना था। संदीप सिंह अपने परिजनों व रिश्तेदारों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर नरौरा में मुंडन कराने गए थे। दोपहर करीब 2.30 बजे सभी लोग बच्ची का मुंडन करा गंगा स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे। उसी समय सोनू निवासी वाजिदपुर, थाना जवां अपनी बहन मंजू पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी दानपुर, डिबाई को बाइक से मजार पर दर्शन कराने ले जा रहा था। 

अतरौली में छर्रा पाली तिराहे पर पीछे से आ रहे श्रद्धालुओं से भरा एक अन्य ट्रैक्टर आ रहा था, जिसे चालक तेज रफ्तार से चला रहा था। उसने पहले बाइक सवार भाई- बहन में टक्कर मारी, फिर गंगा स्नान कर लौट रहे ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। 

इंस्पेक्टर रणजीत सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। सभी को आनन फानन सीएचसी ले जाया गया, जहां बाइक सवार मंजू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।  

ये हुए घायल

सोनू पुत्र भीकम सिंह वाजिदपुर, जयदेवी पत्नी राकेश कुमार, कंचन पत्नी धर्मेंद्र, धर्मेंद्र, नित्या, एलेक्स, दिलीप कुमार, रूमा देवी पत्नी महाराज सिंह, अजय कुमार, श्याम सिंह, दिनेश, कुलदीप, पूनम पत्नी दिलीप, ऊषा पत्नी वेदराम, सावन श्री पत्नी वेदराम, देव श्री पत्नी लाखन सिंह, कौशल, वेदराम सिंह निवासीगण अंगदपुर, एटा 

कृषि उपयोगी वाहन में ले जा रहे लोगों को

कृषि उपयोगी वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियां और परिजनों को बेधड़क गंगा स्नान आदि के लिए ले जाया जा रहा है। सरकार ने जबकि कृषि उपयोगी वाहन में सवारियां ले जाने की सख्त मनाही की हुई है। फिर भी ऐसे वाहन खुलेआम आवागमन कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन आंखे बंद किए हुए है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *