अब्दुल मुगीज अधिवक्ता
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र में अधिवक्ता की हत्या के मामले में नामजद किए गए सात आरोपियों में से तीन को पुलिस क्लीन चिट दे सकती है। इस तरह के संकेत पुलिस की जांच में मिल रहे हैं।
बता दें कि मूल रूप से जमालपुर के रहने वाले अधिवक्ता मोहम्मद मुगीज की बुधवार सुबह सुबह हत्या की गई। वह परिवार के साथ धौर्रा इलाके में रहते थे। घटना के समय वे बेटियों की फीस जमा कर लौट रहे थे। तभी उनकी हत्या की गई। इस मामले में संपत्ति से जुड़े विवाद में सात लोग नामजद किए गए।
वहीं पुलिस ने मामले में सात आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए। अब पुलिस ने शेष बचे तीन नामजदों की भूमिका को लेकर जांच शुरू की, जिसमें पाया गया कि उनकी भूमिका अभी तक मुकदमे में साफ नहीं है। सीसीटीवी आदि के आधार पर उनकी भूमिका की जांच चल रही है। जिनमें उन्हें क्लीनचिट मिल सकती है। सीओ ने बताया कि अगर साक्ष्य नहीं पाए गए तो उनके नाम निकाले जाएंगे।
इन आरोपियों की तलाश में लगी तीन टीम
महानगर के तीन चर्चित मामलों में इन दिनों पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में लगी है। इनमें सबसे पहले क्वार्सी के नौरंगाबाद के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के घोटाले के मुख्य आरोपी प्रबंधक अमरजीत का नाम शामिल है। इसके बाद पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी के मामले में आरोपी महिला की तलाश जारी है। इसी तरह पिछले दिनों सिविल लाइंस में हुई नाबालिग कारपेंटर की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है। सीओ तृतीय के अनुसार तीनों मामलों में आरोपियों को सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है। जल्द सफलता हाथ लगेगी।