दीवानी कचहरी में अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हापुड़ की घटना के विरोध में दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन व दि सिविल बार एसोसिएशन के बैनरतले अधिवक्ताओं की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। हर दिन की तरह सुबह दीवानी में जुलूस निकाला गया और गेट के बाहर मुरादाबाद हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया। एमएलसी डॉ. मानवेंद्र सिंह के दीवानी पहुंचने पर उनका घेरावकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। वहीं, सपा ने भी इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया है।
सुबह अधिवक्ताओं ने बार कार्यालय से जुलूस निकाला और फिर दीवानी गेट पर आकर घंटों जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस ने दीवानी को जाने वाले रास्ते पर दोनों ओर से बैरियर लगाकर आवाजाही बंद कर दी। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता अंदर चले गए और कार्य बहिष्कार जारी रखा। इस बीच एमएलसी डॉ मानवेंद्र सिंह कचहरी पहुंचे तो अधिवक्ताओं ने उन्हें घेरकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बार अध्यक्ष संतोष कुमार वशिष्ठ के अनुसार, हड़ताल 15 सितंबर तक जारी रहेगी।
इस मौके पर महासचिव दिनेश कुमार शर्मा, दीपक बंसल, विपिन सिंह राना, पंकज कुमार सक्सेना, प्रिय दर्शन शर्मा, हरिमोहन सिंह, राजेश कुमार, अनमोल पाराशर, संजय पाठक, गणेश शर्मा, हृदेश शर्मा, कैलाश बाबू गुप्ता, महान प्रताप सिंह, नवीन कुमार वार्ष्णेय, कालीचरन शर्मा, केशव सिंह बघेल, प्रतीक चौधरी, विपिन चौधरी, दिनेश कुमार गौतम, चेतन सिंह, नागेंद्र सिंह, विनोद रावत, सरदार सिंह, सोनू मिश्रा आदि मौजूद रहे।