घटना के बारे में बताते एसएसपी कलानिधि नैथानी
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
अलीगढ़ में पुराने शहर के तुर्कमान गेट इलाके के ताला कारखाना मजदूर की 6 वर्षीय मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। अंदेशा दुष्कर्म के बाद हत्या का है। मंगलवार सुबह से लापता बच्ची का शव देर रात पड़ोसी के घर के बाथरूम में बोरे में बंधा मिला। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज पड़ोसी के तीनों बालिग बेटे हिरासत में ले लिए हैं, जो पूछताछ में राज उगल रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के तुर्कमान गेट चौराहा स्थित पथवारी मंदिर के सहारे वाली गली में इलाके में किराये के मकान में मजदूर परिवार रहता है। पिता जगंलगढ़ी के ताला कारखाने में काम करता है। दंपती पर चार बच्चों में तीसरे नंबर की छह वर्षीय बेटी थी। परिवार के अनुसार यह बेटी सुबह दस बजे के आसपास घर से निकली। इसके बाद नहीं लौटी। शुरुआत में मां ने समझा कि आसपास कहीं खेल रही होगी। दोपहर तक जब बच्ची नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू हुई और शाम छह बजे परिजन कोतवाली पहुंचे। तब पुलिस हरकत में आई। सबसे पहले इलाके के सीसीटीवी खंगाले गए। इसी बीच खबर मिली कि बच्ची को आखिरी बार पड़ोसी के मकान में जाते देखा गया है।
इस पर पुलिस ने पड़ोसी के घर की तलाशी ली तो पहले माले पर बने बाथरूम में बोरे में बंद बच्ची की लाश मिली। उसकी गर्दन पर कपड़ा लिपटा हुआ था। जिससे साफ हुआ कि गला दबाकर हत्या की गई है और हालात देखकर दुष्कर्म या कोशिा का अंदेशा जताया गया। रात दस बजे बच्ची का शव मिलने की खबर पर लोगों का जमावाड़ा लग गया। अतिसंवेदनशील इलाके में घटना पर सपा-भाजपा के तमाम नेता पहुंच गए।
एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ प्रथम सहित पूरा अमला पहुंच गया। आनन-फानन बच्ची का शव वहां से हटाकर जिला अस्पताल भेजा। जहां से पोस्टमार्टम भेज दिया गया। फौरी जांच में पड़ोसी के तीन जवान बेटों पर संदेह गहराया, जिसके आधार पर तीनों भाई सुआलीन, रिजवान व अतीक को हिरासत में ले लिया गया। जिनसे पूछताछ जारी थी। सुआलीन ने देर रात हत्या की बात तो स्वीकार ली थी। कुछ कहानी पर पुलिस को घुमा रहा था
दोपहर से लापता बच्ची का शव पड़ोसी के घर के बाथरूम में बोरे में बंद मिला है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। दुष्कर्म से इंकार नहीं किया जा सकता है। संभव है दुष्कर्म या कोशिश के दौरान बच्ची की हत्या की गई हो। यह तथ्य पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा। फिलहाल पड़ोसी के तीन बेटे हिरासत में लिए गए हैं। जिनमें से एक बेटा अभी तक की पूछताछ में हत्या करना स्वीकार रहा है। बाकी जांच व साक्ष्य संकलन के काम में टीम लगी हैं।-कलानिधि नैथानी, एसएसपी