मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मंगलायतन विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कोर्स की मान्यता दे दी है। जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। अब घर बैठे इन पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर डिग्री ली जा सकती है।
मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन कोर्स शुरू करने के बारे में अलीगढ़ के होटल गोल्ड इन लीफ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें ऑनलाइन कोर्स की मान्यता के बारे में जानकारी साझा की। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) से ए प्लस ग्रेड मिलने के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ऑनलाइन कोर्स की मान्यता दे दी है। जो शिक्षार्थी नौकरी के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं वह घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करके अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं।
कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने बताया कि अब देश के किसी भी प्रांत, जिला, गांव से विद्यार्थी घर बैठे ही बीबीए, बीसीए, बीए, एमए अंग्रेजी, एमए राजनीति विज्ञान, एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमए एजूकेशन, एमबीए, एमकॉम, एमसीए, एमएससी गणित आदि कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
डायरेक्टर ओडीएल प्रो. मसूद परवेज ने बताया कि ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भरकर प्रवेश ले सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों के पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ परीक्षा भी ऑनलाइन मोड़ में ही आयोजित की जाएगी। मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) के लिए भी विवि ने अप्लाई किया है, जल्द ही मान्यता मिलने के बाद दूरस्थ शिक्षा में पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगें।
कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन कोर्स बहुत जरूरी है। जो लोग नौकरी करते हैं या दूर पढ़ाई करने नहीं जा सकते हैं, उनके लिए ऑनलाइन कोर्स बेहतर विकल्प है। ऑनलाइन माध्यम से ऐसे शिक्षार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा जो किसी कारणवश नियमित कोर्स में प्रवेश नहीं ले पाते और उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इस दौरान वित्त सलाहकार अतुल गुप्ता व पत्रकारिता-जनसंपर्क विभाग से योगेश कौशिक आदि उपस्थित थे।