राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र एवं भवन निर्माण समेत अन्य कार्यों को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया जल्द आरंभ कराएं और सत्र संचालन के लिए बुनियादी सुविधाओं को हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा कराएं।
कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय से 365 महाविद्यालय संबद्ध हैं। जिनमें वर्ष 2022-23 में 156315 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा नियंत्रक का पद रिक्त है। राज्यपाल ने वेबसाइट की आईटी सिक्योरिटी ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत सरकार के समर्थ पोर्टल पर कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि 14 जनसेवाओं को अनिवार्य रूप से पोर्टल के माध्यम से दिया जाए। नवीन महाविद्यालयों की संबद्धता के बारे में बताया कि 13 नवीन महाविद्यालयों को संबद्धता दी गई है। पीएचडी कार्यक्रम 17 जुलाई से आरंभ कर दिया गया है। नई शिक्षा नीति पर कार्य चल रहा है।
कुलपति ने बताया कि नैक ग्रेडिंग के लिए 10 कॉलेजों को चिन्हित किया गया है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि राजकीय महाविद्यालय छर्रा एवं खैर को चिन्हित किया गया है। जलेसर, एटा और कासगंज के कई महाविद्यालयों को भी शामिल किया जा रहा है। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कराते हुए सफलतापूर्वक नैक ग्रेडिंग कराई जाए। कुलपति ने बताया कि वर्ष 2021 से इस साल तक की सभी परीक्षाएं संपन्न्न कराने के साथ ही अधिकांश परीक्षाफल घोषित कर दिए गए हैं। 365 में से 111 महाविद्यालयों से परीक्षा शुल्क आना बाकी है, जिसमें से अधिकांश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय हैं। राज्यपाल ने बताया कि जल्द ही विद्यार्थी द्वारा परीक्षा शुल्क सीधे ही विश्वविद्यालय में जमा कराने संबंधी शासनादेश जारी किया जाएगा, उसका अनुपालन कराया जाए।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय निर्माण के लिए 100.351 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गयी है। प्रथम चरण के निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि 101.41 करोड़ में से 60.47 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। 30 सितंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। ऑडिटोरियम एवं लाइब्रेरी पर भी कार्य प्रगति पर है, जो दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि विद्युत, पेयजल एवं संपर्क मार्ग प्राथमिकता होनी चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि कुछ भाग का कार्य पूर्ण करा लें ताकि कुछ कक्षाएं चल सकें और शिक्षण कार्य आरंभ हो जाए। अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रपाल सिंह ने बुनियादी सुविधाओं सहित भवन एवं कुलपति आवास 30 सितंबर तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ आकांक्षा राना आदि समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।