वाटर पार्क में शौच व गंदगी पर लोगों का हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोधा थाना अतंर्गत अलीगढ पलवल हाईवे पर गांव हरिदासपुर के सामने बने कोको स्प्लैश वाटर पार्क में रविवार दोपहर पानी में महिला को मल तैरता दिखा। इसके बाद वाटर पॉर्क में जितने लोग थे, सभी ने विरोध शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी पर सुरक्षा गार्ड ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी जिससे लोग भड़क गए। पुलिस ने लोगो को समझा-बुझाकर शांत किया।
रविवार की छुट्टी में वाटर पार्क का लुफ्त उठाने के लिए दर्जनों लोग पहुंचे थे। इसी बीच एक महिला को पानी में मल तैरता दिखाई दिया। ये देख कर दिल्ली से आया परिवार पानी से बाहर निकल आया। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोग अपने रुपये वापस करने की मांग करने लगे। इस बीच एक सुरक्षा गार्ड की महिला से नोकझोंक हुई। कहासुनी में महिला बेहोश हो गई। इससे महिला बेहोश हो गई।
ये देख कर वाटरपार्क में नौकरी कर रहे लोगों के हाथपांव फूल गए। हालात बिगड़ने पर महिला को अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर लोधा पुलिस और खेरेश्वर चौकी इंचार्ज बिजेन्द्र शर्मा मय फोर्स के साथ पहुंच गये। वाटर पार्क के कर्मी ने बताया कि किसी छोटे बच्चे ने शौच कर दिया था। गंदे हो गए पानी को बाहर निकाला जा रहा है।
रुपये वापस करने पर अड़े रहे लोग
गंदगी को देख लोगों ने रुपये वापस कराने की मांग कर दी। रुपये वापस नहीं करने पर लोगों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद लोगों के रुपये वापस कर दिये गए। लोग रुपये लेकर अपने गंतव्य को चले गये।