All party meeting
– फोटो : PTI (File Photo)
कल से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले संसद पुस्तकालय भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू हुई। सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और विपक्षी दलों के नेता पहुंचे। बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, डीएमके प्रमुख वाइको, तिरुचि एन शिवा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नेता वी शिवदासन भी मौजूद रहे।
#WATCH | Delhi: All-party meeting underway at the Parliament library building, ahead of the special session of Parliament that will begin tomorrow pic.twitter.com/Sn66dXZ3yo
— ANI (@ANI) September 17, 2023
इससे पहले बुधवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया था कि पांच दिवसीय विशेष सत्र से एक दिन पहले 17 सितंबर को सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
पिछले महीने संपन्न हुआ संसद का मानसून सत्र पुराने संसद भवन में आयोजित किया गया था। विशेष सत्र में संसद की 75 साल की यात्रा पर चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत संविधान सभा से होगी, जिसकी पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को हुई थी। संसदीय बुलेटिन में कहा गया कि पांच बैठकों के लंबे विशेष सत्र के पहले दिन संसद में ‘संविधान सभा से शुरू होने वाली 75 वर्षों की संसदीय यात्रा – उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ पर चर्चा होगी।
इससे पहले रविवार सुबह उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सोमवार से शुरू होने वाले विशेष सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने से नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगी। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर झंडा फहराया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे।