अमर उजाला संवाद
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
देश का सबसे अग्रणी अखबार अमर उजाला अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर चुका है। ‘संवाद’ के तहत पहले भी अनूठे आयोजनों के माध्यम से हम पाठकों और समाज तक सारगर्भित चर्चा को पहुंचाते रहे हैं। पाठकों के अपरिमित विश्वास और स्नेह के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अमर उजाला अलग-अलग शहरों में ‘संवाद’ की फिर शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत देहरादून में 19 जून को ‘अमर उजाला संवाद उत्तराखंड’ का आयोजन होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
कार्यक्रम 19 जून यानी सोमवार सुबह नौ बजे होगा
कार्यक्रम सोमवार सुबह नौ बजे देहरादून के होटल सरोवर प्रीमियर में होगा। इस बार ‘संवाद’ में उत्तराखंड के विकास पर चर्चा होगी। देश की जानी-मानी शख्सियतें, नीति-नियंता, विचारक-विशेषज्ञ श्रोताओं से रू-ब-रू होंगे। इस मंथन को सुनने के लिए आप भी हमारे साथ जुड़ सकते हैं। इसके लिए अमर उजाला के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर सोमवार सुबह नौ बजे से आप चर्चा देख सकते हैं।
इन चार विषयों पर होगी चर्चा
‘अमर उजाला संवाद उत्तराखंड’ के तहत इन चार विषयों को चर्चा के लिए चुना गया है:
- पर्यटन
- उद्योग और स्टार्टअप
- शिक्षा और खेल
- सिनेमा, कला और संस्कृति
ये हस्तियां होंगी शामिल
- केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट
- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल
- इस्कॉन जीबीसी और गोवर्धन इको विलेज के निदेशक गौरांग दास
- पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण
- यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार
- पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग
- हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल
- अभिनेत्री श्रिया सरन
- गायक कैलाश खेर
- इंटर कॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप के दक्षिण-पश्चिम एशिया के प्रबंध निदेशक सुदीप जैन
- ब्रिटानिया के सीईओ रजनीत कोहली
(इनके अलावा कई अन्य वक्ता भी अलग-अलग सत्रों में अपने विचार रखेंगे)
गुरु गौरांग दास करेंगे अध्यात्म पर चर्चा
उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही अध्यात्मनगरी के रूप में भी जाना जाता है। ‘संवाद’ में राज्य के विकास के साथ ही अध्यात्म पर भी चर्चा होगी। जाने-माने अध्यात्म गुरु गौरांग दास अपनी बात रखेंगे। इस्कॉन, मुंबई से जुड़े गौरांग दास आईआईटी स्नातक हैं। इसके अलावा वे नेतृत्व सलाहकार, समाज सुधारक, शिक्षाविद, पर्यावरण कार्यकर्ता हैं।
सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों का होगा सम्मान
इस मौके पर अमर उजाला उत्तराखंड की उन युवा प्रतिभाओं, संस्कृतिकर्मियों और सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली विभूतियों को भी सम्मानित करेगा, जो अपने नवाचार, पर्यावरण , कला संस्कृति के क्षेत्र में अपने सामाजिक सरोकारों का दायित्व निभाते हुए देवभूमि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं।
सम्मानित किए जाने वालों में ये नाम शामिल हैं:
- राहुल रावत, कोटद्वार
- हेमलता कबडवाल, मुक्तेश्वर
- दिव्या नेगी, टिहरी
- बबीता रावत, रुद्रप्रयाग
- शिकायना मुखिया, देहरादून
- रजत जैन, देहरादून
- बॉबी कैश, देहरादून
- प्रभा देवी सेमवाल, रुद्रप्रयाग
अमर उजाला भी स्वर्णिम शताब्दी की ओर अग्रसर
करोड़ों पाठकों के लिए यह गर्व का विषय है कि देश के साथ-साथ अमर उजाला भी अपने 75 वर्ष पूरे कर चुका है। देश जब स्वर्णिम शताब्दी की ओर अग्रसर है, ऐसे में अमर उजाला ने भी अगले 25 वर्ष के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं। पत्रकारिता की अनवरत यात्रा में सुधी पाठकों का विश्वास और मजबूत करने के लिए अमर उजाला समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहेगा। इसी भरोसे को आगे बढ़ाते हुए ‘संवाद’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें यह चर्चा होगी कि स्वर्णिम यात्रा के दौरान उत्तराखंड किस तरह अहम क्षेत्रों में विकास कर सकता है।