अमरनाथ जी की पवित्रा गुफा के पास पहुंचे श्रद्धालु
– फोटो : एजेंसी
विस्तार
पवित्र गुफा में वीरवार को 9150 भक्तों के बाबा बर्फानी के दर्शन करते ही 2023 में श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस साल अब तक 27 दिन में रिकॉर्ड 369288 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं जबकि पिछले साल 365721 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इस बार अमरनाथ यात्रा 30 अगस्त तक चलेगी।
इससे कई नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा अपनी निर्बाध व्यवस्था, अटूट सेवा, बेहतर प्रबंधन और विविध पृष्ठभूमि से आने वाले भक्तों के बीच सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने के लिए जानी जा रही है। प्रशासन की ओर से की गई त्रुटिहीन व्यवस्थाओं के चलते ही महज 27 दिनों में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं।
अमरनाथ यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित हस्तियां बाबा के दर पहुंचीं। इसमें प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी शामिल हैं। अमरनाथ यात्रा में इस बार विदेशी तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।
अमरनाथ यात्रा में लंगर सेवाओं से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, परिवहन और सुरक्षा उपायों तक यात्रा के हर पहलू को ध्यान में रखकर प्रबंध किए गए है। इन व्यवस्थाओं के निर्बाध कार्यान्वयन से ही श्रद्धालुओं की आमद में भी वृद्धि हुई है। कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद करने के लिए सभी यात्रा आधार शिविरों में कारगिल दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
3,111 श्रद्धालुओं का 24वां जत्था कश्मीर के लिए रवाना
जम्मू। अमरनाथ यात्रियों का 24वां जत्था 3111 तीर्थयात्रियों के साथ दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा के लिए वीरवार को आधार शिविर भगवती नगर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि वीरवार सुबह सुरक्षा के बीच 2,303 पुरुषों, 750 महिलाओं, 47 साधु-संतों और 11 बच्चों सहित कुल 3,111 तीर्थयात्री 124 वाहनों के काफिले में भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए।
बालटाल मार्ग से दर्शन के लिए जाने वाले 957 तीर्थयात्री 41 वाहनों में रवाना हुए। वहीं 83 वाहनों में 2,154 तीर्थयात्रियों को लेकर पहलगाम के लिए रवाना हुआ।