गजरौरा में डबल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस हिरासत में
– फोटो : संवाद
विस्तार
गजरौला के गुलालपुर के जंगल में फार्म हाउस मालिकों अनिरुद्ध व रतनपाल भाटी की हत्या की साजिश गजरौला थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी जितेंद्र भड़ाना व हिस्ट्रीशीटर बदमाश अशोक ने रची थी। रतनपाल भाटी अपना फार्म हाउस किसी सरदार को ठेके पर देना चाहते थे। जिसका दोनों साजिशकर्ता विरोध कर रहे थे।
रतनपाल भाटी नहीं माने तो उनकी व अनिरुद्ध की हत्या कर दी। पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल बलकटी, नल का हत्था बरामद किया। हिस्ट्रीशीटर सहित छह हत्यारोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सीना निवासी अनिरुद्ध और गौतमबुद्ध नगर के बोड़ाकी निवासी रतनपाल भाटी की नौ अक्तूबर की रात धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई।
पुलिस ने मृतक अनिरुद्ध के भाई कविशेक की तहरीर पर सात नामजद सहित 13 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों तक पहुंचने के लिए सभी एंगल पर जांच पड़ताल की। गहनता से की गई छानबीन के दौरान हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चंद्रपाल, हैदरपुर निवासी सुरेंद्र, मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव सारंगपुर निवासी अब्बास और गजरौला थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी जितेंद्र भड़ाना के नाम सामने आए।
चारों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर शनिवार को चारों आरोपी हापुड़ के गांव मायावती की मढ़ैयो से गिरफ्तार कर लिए गए। उनकी निशानदेही पर गंगा किनारे कांस की झाड़ियों से हत्या में इस्तेमाल बलकटी व नल का हत्था बरामद किया। पुलिस पूछताछ में बलकटी व नल के हत्थे से वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
बताया कि रतनपाल भाटी अपने फार्म हाउस को किसी सरदार काे ठेके पर देना चाहते थे। जिसका जितेंद्र भड़ाना व उसका मित्र अशोक विरोध कर रहे थे। अशोक हिस्ट्रीशीटर है। वह गजरौला थाने से 25 हजार रुपये का इनामी घोषित बदमाश रहा है।
रतनपाल भाटी नहीं माने तो जितेंद्र भड़ाना व हिस्ट्रीशीटर बदमाश अशोक ने सुरेंद्र उसके भाई सुरजन, अब्बास, चंद्रपाल, सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर निवासी विनय, कपिल, दिनेश व मेरठ के भड़ौली निवासी अंकुर उर्फ बोलू ने हत्या कर दी।
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हत्यारोपियों का चालान कर दिया गया है, जबकि हिस्ट्रीशीटर अशोक, सुरजन, बिरसिंहपुर निवासी विनय, कपिल, दिनेश व मेरठ के भड़ौली निवासी अंकुर उर्फ बोलू की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
ठेके पर जमीन देना चाहते थे रतनपाल भाटी
दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बोड़ाकी निवासी रतनपाल भाटी का गजरौला थाना क्षेत्र के गुलालपुर के जंगल फार्म हाउस है। यहीं पर मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सीना निवासी अनिरुद्ध के परिवार की भी जमीन है। रतनपाल भाटी व अनिरुद्ध फार्म हाउस पर रहते थे।
साथ में हापुड़ के नया गांव निवासी नौकर जीतपाल रहता था। पुलिस का कहना है कि रतनपाल अपने फार्म हाउस को ठेके पर देना चाहते थे, लेकिन हत्यारोपी इसका विरोध कर रहे थे। रतनपाल भाटी नहीं माने तो उनकी हत्या कर दी। रास्ते से हटाने के लिए अनिरुद्ध भी मारा गया।