एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज झारखंड के लोहरदगा जिले में उसके घर और अलीगढ़ में किराए पर लिए कमरे की तलाशी के बाद फैज़ान अंसारी उर्फ फैज़ को गिरफ्तार किया है। जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का छात्र बताया जा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही एएमयू प्रशासन गिरफ्तार फैज़ान अंसारी उर्फ फैज़ के विवि से कनेक्शन को तलाश रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने फैज़ान अंसारी उर्फ फैज़ के अलीगढ़ में किराए पर लिए गए मकान की 16 व 17 जुलाई को तलाशी ली थी। उसके बाद झारखंड के लोहरदगा जिले में उनके घर की तलाशी ली गई। वहां से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री व दस्तावेज जब्त किए। बताया जा रहा है कि फैजान अंसारी विदेश स्थित आईएसआईएस संचालकों के संपर्क में था, जो उसे प्रतिबंधित संगठन में भर्ती के लिए मार्गदर्शन कर रहे थे।
एएमयू देख रही रिकॉर्ड, कि वह छात्र रहा या नहीं
फैज़ान अंसारी उर्फ फैज़ ने गिरफ्तारी के बाद बताया था कि वह एएमयू का छात्र रहा। मामला सामने आते ही एएमयू इंतजामिया अपने रिकॉर्ड खंगाल रही है कि वह विवि में कब और किस पाठ्यक्रम का छात्र रहा।