एएमयू स्केटिंग ग्राउंड में स्केटिंग प्रतियोगिता में खेलते खिलाड़ी
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के स्केटिंग रिंक पर उप्र राज्य स्तरीय डर्बी और रोलर हॉकी प्रतियोगिता अलीगढ़ टीम ने जीत ली है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश टीम हो गया। यह टीम जम्मू-कश्मीर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
रविवार को सीनियर बालिका वर्ग में डर्बी का फाइनल मुकाबला अलीगढ़ और मेरठ के बीच खेला गया। अलीगढ़ के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों ने मैच के शुरुआती क्षणों में ही मेरठ की रक्षापंक्ति को भेदने में जुट गए। अलीगढ़ ने मेरठ को 25-8 गोल से शिकस्त दी। सीनियर बालक वर्ग में रोलर हॉकी का फाइनल मुकाबला अलीगढ़ और बिजनौर के मध्य खेला गया।
एकतरफा मुकाबले में अलीगढ़ ने बिजनौर को 8-0 गोल से हरा दिया। जम्मू-कश्मीर में 24-26 अगस्त तक होने वाले फेडरेशन कप-2023 में उत्तर प्रदेश की टीम खेलेगी। प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, मेरठ व अलीगढ़ टीम शामिल हुई। इस अवसर पर एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के महासचिव आजममीर खान, अली अकबर, मोहम्मद जहीर आदि मौजूद रहे।
प्रदेश की टीम में होंगे ये खिलाड़ी
फेडरेशन कप-2023 में उत्तर प्रदेश की टीम हिस्सा लेगी। टीम में 10 खिलाड़ी होंगे। इनमें दो गोलकीपर हैं। तरुख मोहसिन, संतोष जीएम, शाहजेब खान, नईम उर रहमान, मोहम्मद लबीब अकबर, विष्णु कुमार, शुभम तोमर, प्रशांत सिंह, अहमद कमाल बेग (गोलकीपर), अमान उल्लाह फारूकी (गोलकीपर) चुने गए हैं।