एएमयू विश्वविद्यालय
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के कुलपति पद की दौड़ में जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के विधि विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका प्रो. नुजहत परवीन शामिल हो गई हैं। उन्होंने कुलपति पद के लिए आवेदन किया है। दो विश्वविद्यालय के कुलपतियों के नाम भी चर्चा में हैं।
यूं तो कुलपति पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है। अलीगढ़ से लेकर दिल्ली तक संभावित दावेदार लामबंदी में जुटे हैं। इनमें एक नाम प्रो. नुजहत परवीन के तौर पर सामने आया है, जिन्होंने कुलपति पद के लिए आवेदन किया है।
कुलपति पद के लिए कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज, हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. एमयू रब्बानी, प्रो. फैजान मुस्तफा का नाम भी चर्चा में है। इनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। एएमयू अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर रिजवान अहमद, गणित विभाग के प्रोफेसर कमरुल हसन असांरी का नाम भी चल रहा है।
इसी तरह इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के कुलपति प्रो. जावेद मसर्रत और कलस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू-कश्मीर के कुलपति प्रो. कयूम का नाम भी दौड़ में है। कार्यवाहक कुलपति के तौर पर अप्रैल 2023 से प्रो. मोहम्मद गुलरेज कार्य कर रहे हैं। अप्रैल में कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने एमएलसी बनने के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिनका कार्यकाल 17 मई 2023 को पूरा हो रहा था। साढ़े तीन महीने हो गए हैं, लेकिन कुलपति पैनल बनने की कवायद शुरू नहीं हो सकी है।