वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सम्मानित खिलाड़ी
– फोटो : एएमयू
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी की ओर से जिम्नेजियम क्लब में खुली भारोत्तोलन प्रतियोगिता हुई, जिसमें एएमयू चैंपियन बना। मथुरा के हरीश कुमार ने 210 किलो भार उठाया और चैंपियन बने।
56 किलो वर्ग भार में मोहम्मद अजीम एएमयू प्रथम, रिहान अली एएमयू द्वितीय, मोहम्मद अंसार एएमयू तृतीय, 62 किलो में हरीश कुमार माथुर प्रथम, फारूक खान एएमयू द्वितीय, विनय कुमार एएमयू तृतीय, 69 में तनुज कुमार अलीगढ़ स्टेडियम प्रथम, प्रदीप तिवारी एएमयू द्वितीय, मोहम्मद फैजान मलिक एएमयू तृतीय, 77 किलो में प्रशांत त्यागी अलीगढ़ प्रथम, शिवम चौधरी अलीगढ़ द्वितीय, पुनीत कुमार एएमयू तृतीय स्थान पर रहे। इससे पहले उद्घाटन एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. अमजद रिजवी ने किया।
खेल प्रशिक्षकों, अधिकारियों व प्रतिभागियों को एएमयू जिम के वरिष्ठ प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने शपथ दिलाई। प्रतियोगिता में मथुरा, एटा, कासगंज, आगरा, अलीगढ़ व एएमयू के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को धनराशि, मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद, कर्नल आरके सिंह, शारीरिक शिक्षा के सह निदेशक अरशद महमूद, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवाब असद खान ने प्रदान किए।
संचालन जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव दीपक शर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद कलीम, आजम खान, मिर्जा वसीम बेग, कोच राकेश चौधरी रहे। इस अवसर पर भगत सिंह बाबा, उप निदेशक अनीस उर रहमान खान, बैडमिंटन कोच खुसरो मारूफ आदि मौजूद रहे।