पंडित जवाहर लाल नेहरू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सर सयैद डे पर जानी-मानी हस्तियां एएमयू आ चुकी हैं। 60 साल पहले भारत के तत्कालीन पीए जवाहर लाल नेहरू सर सयैद डे पर आए थे। उन्होंने यहां पर जमीन पर बैठकर दावत खाई थी।
एएमयू के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राहत अबरार ने बताया कि वर्ष 1913-14 में सर सैयद की जयंती पर रात्रिभोज की परंपरा शुरू हुई थी। वर्ष 1963 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जमीन पर बैठकर सर सैयद दिवस पर रात का खाना खाया था।