एएमयू
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
एएमयू के नियमित कुलपति के इस्तीफा देने के पांच महीने के बाद भी कुलपति पैनल बनने की सुगबुगाहट शुरू नहीं हो पायी है। इसके लिए शिक्षक वर्ग से चुने गए एग्जीक्यूटिव सदस्यों ने कुलपति पैनल की आवाज उठाई है।
नियमित कुलपति को लेकर छात्रों ने कई बार बाब-ए-सैयद पर धरना देकर प्रदर्शन कर चुके हैं। कार्यवाहक कुलपति के तौर पर अप्रैल 2023 से प्रो. मोहम्मद गुलरेज कार्य कर रहे हैं। अप्रैल में कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने एमएलसी बनने के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिनका कार्यकाल 17 मई 2023 को पूरा हो रहा था। कई महीने होने के बाद भी कुलपति पैनल बनने की कवायद शुरू नहीं हो सकी है।
हालांकि, कुलपति पद की दौड़ में कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज, वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रो. नईमा गुलरेज, हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. एमयू रब्बानी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के विधि विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका प्रो. नुजहत परवीन, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के कुलपति प्रो. जावेद मसर्रत और कलस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू-कश्मीर के कुलपति प्रो. कयूम के नाम चर्चा में है। कई प्रोफेसर ऐसे भी हैं, जिनके नाम तो चर्चाओं में हैं, लेकिन वह खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। अलबत्ता, दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।