संजय राजपूत ने 580 किलो भार उठा कर राजा जय किशन दास स्ट्रांग मैन ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा
– फोटो : स्वयं
विस्तार
एएमयू गेम्स कमेटी की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस उत्सव सप्ताह के तहत एएमयू जिम्नेजियम में हुई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अतरौली के संजय राजपूत ने 580 किलो भार उठा कर राजा जयकिशन दास स्ट्रांगमैन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में आगरा, मथुरा, जट्टारी, गाजियाबाद, हाथरस, अलीगढ़, एएमयू सहित सभी आठ वर्ग में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
59 किलो वर्ग भार में हरीश कुमार प्रथम, जितेंद्र राजपूत द्वितीय, हरेंद्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 66 में निराले खान प्रथम, सचिन चौधरी द्वितीय, मोहम्मद दानिश तृतीय, 74 में विवेक सैनी प्रथम, प्रशांत त्यागी द्वितीय, विवेक वर्मा तृतीय, 83 में नरेश ठाकुर प्रथम, लकी चौधरी द्वितीय, अर्जुन शर्मा तृतीय, 93 में संजय राजपूत प्रथम, मोहम्मद कैफ हयात द्वितीय, यश सारस्वत तृतीय, 105 में विजय नवलाही प्रथम, प्रियांशु भारद्वाज द्वितीय, पुनीत कुमार तृतीय, 105 के ऊपर के वर्ग भार में मगन शर्मा प्रथम, दीपेंद्र द्वितीय व अभय सैनी तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन एएमयू जिम्नेजियम के अध्यक्ष प्रो. मजहर अब्बास ने भार उठाकर किया। स्वयं व्यायाम करने और समाज के दूसरे लोगों को व्यायाम के प्रति प्रेरित करने के लिए खिलाड़ियों को जिम्नेजियम के प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने शपथ दिलाई। एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नवाब हैदर अली खान असद व कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. अमजद मसूद ने सभी आठ समूह के प्रथम तीन स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता का संचालन एएमयू के पूर्व कप्तान दीपक शर्मा ने किया। मुख्य निर्णायक एएमयू के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद कलीम, आजम खान, प्रशिक्षक राकेश चौधरी रहे। इस अवसर पर मिर्जा वसीम बेग, मुजाहिद असलम, भगत सिंह, मुजाहिद अली, मोहम्मद अली ने किया।