विस्तार
एएमयू के कुरानिक स्टडीज में कुरान सोसाइटी बनाई गई। सोसाइटी के जरिये से यूनिवर्सिटी में कुरान से संबंधी कार्यक्रम कराए जा सके।
कुरान सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद सलमान गौरी, सचिव इमरान, संयुक्त सचिव सुमैया, अदीबा चुनी गई हैं। इस अवसर पर विभाग के निदेशक अब्दुर रहीम, डॉ. अयूब अकरम, डॉ. नजीर अहमद, डॉ. मुबीन सलीम, डॉ अरशद इकबाल, हामिद मियां मौजूद रहे।