छात्रा के पीछे लगी गाय
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
एएमयू के महिला छात्रावास अजीजुन निसा हॉल में गाय के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हॉल परिसर में गाय ने छात्रा को खदेड़ लिया। इससे हॉल में छात्राओं की भगदड़ मच गई।
हॉल में गाय के घुसने का वीडियो विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे एएमयू इंतजामिया ने डिलीट करा दिया। छात्राओं का कहना है कि हॉल में देरी से आने पर खूब पूछताछ की जाती है, लेकिन गाय सहित अन्य जानवरों के घुसने पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है।