खाने में कीड़े निकलने पर सब्जी को दिखाते मरीजों के तीमारदार
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
अलीगढ़ में एएमयू के जेएन मेडिकल में भर्ती मरीजों को कीड़ा युक्त भोजन देने के मामले में कुलपति के आदेश पर जांच कमेटी गठित होगी। बुधवार को दोपहर के भोजन में सोयाबीन की सब्जी में कीड़ा निकलने पर मरीजों ने हंगामा कर दिया था। यह जानकारी जब मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मिली, तो तुरंत भोजन का वितरण रोक दिया गया।
उसकी जगह पर दोबारा भोजन बनाया गया। सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से नाश्ता और दोनों वक्त का खाना दिया जाता है। सब्जी में कीड़ा निकलने को दो दिन हो गए, लेकिन अभी तक न तो जांच टीम बन पाई और न ही यह लापरवाही किस स्तर से हुई, वह तय हो पाया है।
पहले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए बृहस्पतिवार को जांच कमेटी बना दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। कीड़ा युक्त भोजन मरीज खा लेते, तो विकराल स्थिति हो सकती थी। इस चूक की जवाबदेही तय होनी चाहिए, जो हो नहीं पा रही है। इस संबंध में प्राचार्य प्रो. हारिस एम खान ने कहा कि कुलपति के आदेश पर जांच कमेटी गठित होगी।