एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
एएमयू के वाइल्ड लाइफ सांइसेज के प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली शोधार्थी ने कुलपति से शुक्रवार को मुलाकात की। वाइल्ड लाइफ सांइसेज विभाग से शोध कर रहीं छात्रा ने थीसिस जमा करने को लेकर अश्लील टिप्पणी करने और छेड़खानी का आरोप लगाया था।
पीड़िता की ओर से इस मामले में प्रोफेसर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शोधार्थी छात्रा ने आरोप लगाया कि कुलपति से शिकायत करने पर उन्होंने अपनी मजबूरी जताते हुए साफ कह दिया कि वे कुछ नहीं कर सकते हैं।
पीड़िता ने कहा कि वे इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, पीए नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म से मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से उम्मीद है कि उन्हें न्याय जरुर मिलेगा। उधर, 24 जून को होने वाली कार्य परिषद की बैठक में शोधार्थी के उत्पीड़न का मुद्दा उठने की संभावना है।