एएमयू
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आईएसआईएस आतंकी के रूप में पकड़े गए अरशद वारसी का एएमयू से नाता रहा है। इस तरह ताजा दो माह में पकड़ा गया यह दूसरा आतंकी है, जिसका नाम एएमयू से जुड़ा है। इससे पहले जुलाई में झारखंड के ही फैजान अंसारी को पकड़ा गया था। वह यहां गिरफ्तार होने के समय तक स्नातक का छात्र था। उसकी गिरफ्तारी के बाद आज तक उस पर कोई कार्रवाई एएमयू ने नहीं की। माना जा रहा है अब ताजा गिरफ्तारी उसी जांच के क्रम में हुई है। अब स्थानीय एजेंसियों द्वारा वारसी के स्थानीय कनेक्शन पर काम किया जाएगा।
जुलाई माह में एनआईए की टीम ने फैजान के जमालपुर इलाके में किराये कमरे की तलाशी थी। वहां से काफी सामग्री बरामद की गई थी। उसी सामग्री से मिले कनेक्शन के बाद एक अन्य युवक का नाम सामने आया था। उसके विषय में पता चला था कि उसने अलीगढ़ के किसी शिक्षण संस्थान से फैशन डिजायनिंग का कोर्स किया है।
अभी तक वह युवक फरार है। उसकी तलाश में पिछले दिनों टीम के अलीगढ़ आने की चर्चा हुई थी। बताया जा रहा है कि उसी तलाश के क्रम में यह पूरा नेटवर्क सामने आया है। यह सभी लोग डार्क वेब नेट के जरिये आईएसआईएस से जुड़े थे और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गए थे।