जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में रविवार रात रंगदारी से जुड़े विवाद में कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। आरोप तोडफ़ोड़ किए जाने का भी है। इस दौरान वहां तीमारदारी में आई एक महिला भागते समय गिरने से जख्मी हो गई। हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है, जबकि मुख्य आरोपी सहित अन्य की तलाश जारी है। इस घटना में बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं, जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई है।
घटनाक्रम के अनुसार एएमयू में मुदस्सिर खान लंबे समय से ठेके पर कैंटीन चलाते हैं। उनका आरोप है कि काफी समय से उन्हें इलाके का ही अदनान गोल्डन नाम का अपराधी रंगदारी के लिए परेशान करता आ रहा है। रविवार शाम भी उसका कॉल आया था और पचास हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगी गई। मगर उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद देर रात अदनान गोल्डन व अन्य लोग उसके पास कैंटीन पर पहुंचे और उन्होंने आते ही हवाई फायरिंग कर दी। कैंटीन में तोडफ़ोड़ कर दी। इस दौरान कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है।
साथ में मुसव्विर को सीधे निशाना बनाया गया। मगर वह बच गया। बाद में यह धमकी देते हुए आरोपी भाग गए कि अगर रुपये नहीं दिए तो कैंटीन बंद कर देना। इस दौरान किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने खुद को बचाया। मगर भगदड़ मचने पर मेडिकल कॉलेज में किसी की तीमारदारी में आई पुरानी चुंगी की फरजाना नाम की महिला भागते समय गिरने पर हाथ में पाइप लगने से जख्मी हो गई। जिसका मेडिकल में ही उपचार कराया गया।
खबर पर इलाका सिविल लाइंस पुलिस भी पहुंच गई। सीओ तृतीय अशोक कुमार सिंह के अनुसार आरोप रंगदारी मांगने का है। देनदारी का भी विवाद निकलकर आ रहा है। अदनान गोल्डन नामजद व उसके अज्ञात साथी आरोपी बनाए हैं। एक आरोपी अदनान का रिश्तेदार दानिश गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर अन्य की तलाश जारी है।