वैगनर कमांडर आंद्रेई ट्रोशेव
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
पिछले दिनों रूस में पुतिन के खिलाफ बड़ी बगावत देखी। ये विद्रोह किसी और ने नहीं, बल्कि यूक्रेन के साथ युद्ध में उनका साथ देने वाली निजी सेना वैगनर के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने की। हालांकि, अब रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रूस ने प्रिगोझिन का विकल्प तलाश लिया है। जानकारी के मुताबिक, आंद्रेई ट्रोशेव वैगनर समूह की कमान संभाल सकते हैं। आइये जानते हैं आखिर कौन हैं आंद्रेई ट्रोशेव…?