अंजिल और उसके हत्यारे मां-बाप और भाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएससी पास बेटी की गला दबाकर हत्या करने की पूरी पटकथा परिजनों ने पहले ही लिख ली थी। फिल्मी अंदाज में अंजाम दिए गए इस हत्याकांड में आरोपी ऐसे रास्ते से शव को अपने गांव तक ले गए थे, जहां न तो एक भी सीसीटीवी लगा था और न ही पुलिस का कोई खतरा। इतना ही नहीं आरोपियों ने गांववालों के लिए भी एक कहानी तैयार कर रखी थी। अपनी इसी साजिश के तहत उन्होंने अंजली के अंतिम संस्कार से पहले गांव में यह बात फैला दी कि उनकी बेटी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।