भाजपा नेता के हत्यारों की पुलिस से मुठभेड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने के बाद तीनों शूटरों ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा स्नान किया था। इसके बाद ऋषिकेश में घूमे और हरियाणा पहुंच गए। इन 12 दिनों की फरारी के दौरान शूटरों ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश में भी वक्त बिताया था। पुलिस गिरफ्त में आए सूर्यकांत शर्मा, सुशील शर्मा और आकाश कश्यप ने 10 अगस्त को पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में हुई पूरी घटना बताई।
अनिकेत, प्रभाकर, अमित और नीरज पाल के लगातार दबाव डाल रहे थे कि एक माह बीतने को है लेकिन अब तक भाजपा नेता की हत्या नहीं की गई है। वे किसी और गैंग को काम सौंपने की बात कह रहे थे। इसलिए उस दिन सुबह से ही अनुज चौधरी की निगरानी और बढ़ा दी गई थी। शाम को अनुज चौधरी के फ्लैट से बाहर निकलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।
तीनों एक बाइक से सोसायटी से बाहर निकले थे। सिविल लाइंस में रेलवे हरथला कॉलोनी में पहुंचकर नीरज पाल से मिले और पूरी घटना बता दी थी। इसके बाद वहां से एक बाइक और ली। नीरज से कुछ रुपये लिए और कांठ रोड से होकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गए थे।
11 अगस्त की सुबह तीनों ने हरिद्वार में स्नान किया। पूजा करने के बाद दोपहर बाद ऋषिकेश चले गए थे। यहां भी मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और रात में ही वहां से आगे के लिए रवाना हो गए थे। बाइक पर ही तीनों हरियाणा पहुंचे थे और यहां कई शहरों में घूमे। इसके बाद हिमाचल प्रदेश भी गए थे। वहां से लौटने के बाद दिल्ली पहुंचे।