Rajiv Gauba, PM Modi, Ajay Kumar Bhalla
– फोटो : Social Media
विस्तार
केंद्र सरकार की टॉप नौकरशाही में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, बहुत खास हैं। इन्हें लगातार सेवा विस्तार मिल रहा है। ऐसा भी नहीं है कि इन पदों पर रहे सभी पूर्व नौकरशाह, सरकार की ऐसी कृपा के पात्र रहे हैं। मोदी सरकार के इन दो ‘किरदारों’ के बारे में कहा जाता है कि इन्होंने जम्मू कश्मीर में ‘अनुच्छेद 370’ खत्म करने की ‘स्क्रिप्ट’ लिखी थी। ‘अनुच्छेद 370’ की समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर में जो परिस्थितियां सामने आईं, उनसे निपटने में भी इन नौकरशाहों का अहम योगदान रहा है। मोदी सरकार में ‘संकटमोचक’ रहे, इन दोनों नौकरशाहों को अब इनाम भी मिल रहा है।