मिचेल मार्श
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
करीब चार साल के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी टीम की शानदार वापसी कराई। एक समय ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफी खराब थी और उसने अपने चार विकेट 85 रन पर ही गंवा दिए थे, लेकिन यहां मार्श ने अपने वापसी मैच को शानदार बना दिया। उनकी पारी की बदौलत कंगारू टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। वह अभी भी 195 रन पीछे है। जो रूट 19 और जॉनी बेयरस्टो एक रन बनाकर नाबाद हैं। जैक क्रॉली 33, हैरी ब्रूक तीन और बेन डकेट दो रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने दो विकेट लिए हैं। वहीं, मिचेल मार्श को एक सफलता मिली है।
मिचेल मार्श 2019 में सितंबर माह के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श ने 67 महीने के बाद टेस्ट में शतक लगाया। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट शतक जनवरी 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था। मार्श ने 118 गेंद पर 118 रन बनाए। उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए। ट्रेविस हेड ने 39, स्टीव स्मिथ ने 22, मार्नश लाबुशेन ने 21, उस्मान ख्वाजा और टॉड मर्फी ने 13-13 रन बनाए।
दोनों टीमों में तीन-तीन बदलाव
ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में 2-0 से आगे है, जबकि इंग्लैंड को सीरीज बचानी है। दोनों टीमों इस मैच के लिए अंतिम एकादश में तीन-तीन बदलाव किए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने पोप, एंडरसन और टंग की जगह मोईन, वोक्स और वुड को शामिल किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने लियोन, ग्रीन और हेजलवुड को बाहर कर टॉड मर्फी, मिचेल मार्श और बोलैंड को जगह दी।
दिन की पांचवीं गेंद पर पहला विकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने लंच तक ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 85 रन पर निकालकर उसे बैकफुट पर भेज दिया था। ब्रॉड ने पहले दिन की पांचवीं गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (04) को क्रॉले के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। तेज गेंदबाज मार्क वुड 145 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे और उन्हें खेलना उस्मान ख्वाजा के लिए मुश्किल हो रहा था। इसका फायदा वुड को ख्वाजा के विकेट के रूप में मिला। वुड ने ख्वाजा को (13) बोल्ड करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई। पिछले साल मार्च के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज वोक्स ने लाबुशाने (21) को रूट के हाथों कैच आउट करा दिया।
स्मिथ की हुई हूटिंग, ब्रॉड का बने शिकार
ब्रॉड ने स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट लिया जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। लंच से पहले स्मिथ के रूप में मेहमान टीम का चौथा विकेट गिरा। हालांकि स्मिथ ने रिव्यू लिया लेकिन उन्हें आउट ही दिया गया। जब वह आउट होने के बाद पवेलियन की ओर लौटे तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। हालांकि, अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे विकेटकीपर बेयरस्टो के पास लेग साइड की तरफ हेड का कैच लपकने का मौका मिला था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। हेड जब नौ रन पर ही खेल रहे थे। मार्श ने आक्रामक अंदाज में खेलना जारी रखा। हालांकि, जब वह 12 रन पर खेल रहे थे तब उन्हें एक जीवनदान भी मिला और उनका कैच टपक गया। इसके बाद मार्श ने सभी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर शॉट खेले।
मार्श का तीसरा टेस्ट शतक
मार्श ने अपने कॅरिअर का तीसरा टेस्ट शतक लगाया। इसके अलावा उनका इंग्लैंड के खिलाफ यह तीसरा टेस्ट शतक है। अली की गेंद पर उन्होंने पहले छक्का लगाया और फिर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।