आशुतोष टंडन (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की हालत में रविवार को मामूली सुधार देखने को मिला। हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मेदांता अस्पताल में उनको आईसीयू में भर्ती किया गया है।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले आशुतोष टंडन के हार्ट की एक सर्जरी हुई थी। उसके बाद से वे लगातार बीमार चल रहे हैं। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उनके पास चिकित्सा शिक्षा, शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मूलन जैसे कई बड़े विभाग थे।
ये भी पढ़ें – पूर्वांचल की डेढ़ दर्जन सीटों पर 50 हजार से डेढ़ लाख तक है राजभर वोट, भाजपा की राह होगी आसान
ये भी पढ़ें – जाट नेता के बहाने एक तीर से दो निशाने साधने की फिराक में भाजपा, विधानसभा-निकाय चुनाव में हो चुका है नुकसान
पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन का हालचाल लेने के लिए मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा के कई दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं।