कुलदीप यादव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशिया कप 2023 के सुपर फोर में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब टीम इंडिया को सुपर फोर के अपने आखिरी मुकाबले में 15 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी। वहीं, फाइनल में पहुंचने के लिए अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टक्कर है। यह दोनों 14 सितंबर को भिड़ेंगे, जो कि एक वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला होगा। दोनों में से हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। मंगलवार को भारत ने श्रीलंका के वनडे में लगातार 13 जीत का सिलसिला भी रोक दिया।