गौतम गंभीर ने कोहली की तारीफ की है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एशिया कप को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह टूर्नामेंट बुधवार से वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। छह देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा। चार मैच पाकिस्तान और सुपर-फोर, फाइनल समेत नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
इससे पहले गौतम गंभीर का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने विराट कोहली की 11 साल पहले खेली गई पारी को याद किया है। कोहली के लिए गंभीर का बयान इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों के बीच कई बार ऑन-फील्ड विवाद देखने को मिला। इस साल आईपीएल में भी दोनों भिड़ गए थे।