एशिया कप के सुपर-4 राउंड में गुरुवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए काफी अहम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहले ही खिताबी मुकाबले में पहुंच चुकी है। वहीं, बांग्लादेश की टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी है।
सुपर-4 में अंक तालिका की स्थिति
सुपर-4 की अंक तालिका में पहले स्थान पर भारत है। उसके एक मैच में दो अंक हैं। भारत का नेट रनरेट +4.560 है। दूसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम है। उसके दो मैच में दो अंक हैं। श्रीलंका का नेट रनरेट -0.200 है। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है। उसके भी दो मैच में एक अंक हैं। वह नेट रनरेट में श्रीलंका से काफी पीछे है। पाकिस्तान का नेट रनरेट -1.892 है। अंक तालिका में सबसे नीचे बांग्लादेश की टीम है। उसके दो मैच में शून्य अंक हैं। वह दोनों मुकाबलों में हार चुका है और फाइनल की रेस से बाहर है। बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.749 है।
पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए क्या हैं समीकरण?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच एक तरह से एशिया कप का सेमीफाइनल है। इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट में सेमीफाइनल मैच नहीं है, लेकिन फाइनल को देखते हुए यह मुकाबला एक तरह से वैसा ही है। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
इस मैच के लिए क्या कोई रिजर्व डे है?
नहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। एशिया कप में सिर्फ फाइनल और भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया। भारत रिजर्व डे पर ही पाकिस्तान के खिलाफ जीता था।
अगर बारिश के कारण खेल रद्द हुआ तो क्या होगा?
एशिया कप में बारिश ने पहले ही कई मैचों को प्रभावित किया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर 4 मैच में भी ऐसा हो सकता है। गुरुवार को कोलंबो में बारिश की संभावना है। अगर मैच पूरी तरह नहीं हो पाया और रद्द करना पड़ा तो श्रीलंका को फायदा होगा। दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक जुड़ जाएंगे। ऐसे में तीन-तीन मैचों में दोनों के तीन-तीन अंक होंगे। श्रीलंका बेहतर नेट रनरेट के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि मैच पूरा हो।