भारतीय टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशिया कप के लिए आज भारतीय टीम का एलान होना है। थोड़ी देर में टीम की घोषणा हो सकती है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को कई बड़े फैसले लेने हैं। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए भी प्रोवीजनल स्क्वॉड का भी एलान करेगा या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा था कि चयनकर्ता 15 की जगह 17 खिलाड़ियों की टीम का एलान करेगा और इन्हीं में से वर्ल्ड कप के लिए भी टीम चुनी जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है टीम का एलान
ऐसी संभावना है कि अगरकर बैठक के बाद मीडिया से भी बात कर सकते हैं। वह दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का एलान कर सकते हैं। फरवरी में चेतन शर्मा के पद छोड़ने के बाद से बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता के साथ कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि भारत के चयनकर्ता 15 या 17 सदस्यीय टीम चुनते हैं या नहीं। विश्व कप के विपरीत एशिया कप के नियम 17 सदस्यीय टीम की अनुमति देते हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम चुनी है।