Asia Cup: भारत के हेड कोच पर पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का तंज, बोले- द्रविड़ महान बैटर, लेकिन मेरी गेंद…

Asia Cup: भारत के हेड कोच पर पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का तंज, बोले- द्रविड़ महान बैटर, लेकिन मेरी गेंद…


श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ उन महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं जो उनकी गेंद को पढ़ने का तरीका नहीं ढूंढ सके थे। मुरलीधरन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत के कई महान बल्लेबाज जैसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर उनकी गेंद को पढ़ लेते थे लेकिन द्रविड़ ऐसा नहीं कर सके थे।

मुरलीधरन ने अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘800’ के ट्रेलर लांच के दौरान कहा- वह (सचिन तेंदुलकर) मेरी गेंद को बहुत अच्छी तरह पढ़ लेते थे, लेकिन ज्यादा खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाते थे। (ब्रायन) लारा भी इसमें सफल रहे थे, लेकिन वह भी मेरी गेंदों को हिट नहीं कर सके थे।’



इस मौके पर महान क्रिकेटर तेंदुलकर भी मौजूद थे। तेंदुलकर ने स्पिन इस जादूगर के साथ अपनी पहली मुलाकात याद करते हुए कहा- मैं पहली बार 1992-93 में इनसे मिला था और तब से हम अच्छे दोस्त हैं। पूरी दुनिया जानती थी कि वह किस तरह से गेंद को स्पिन कराते थे। आप उन्हें ‘एक्सप्रेसवे’ पर भी गेंदबाजी कराओगे तो वह गेंद को टर्न करा लेंगे। भले ही कैसी भी सतह हो। जब उन्होंने ‘दूसरा’ गेंद डालनी शुरू की तो 18 महीने नेट पर इसका काफी अभ्यास किया। ’

सचिन ने कहा- पिछले महीने ही मैं किसी काम से श्रीलंका गया था और मैंने मुरलीधरन को संदेश भेजा कि आपके शहर में हूं। उन्होंने बताया कि वह भारत में हैं। पहली बार उन्होंने मुझे अपनी बायोपिक फिल्म के बारे में बताया और पूछा कि क्या आप मेरी फिल्म के ट्रेलर लांच में आएंगे? मैंने कहा आपके लिए कभी भी। मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। मैं आशा करता हूं कि सभी लोग इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे। इस फिल्म के लिए मैं मुथैया मुरलीधरन और फिल्म की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं।’

ट्रेलर लॉन्च के दौरान जयसूर्या, सचिन और मुरलीधरन


छह अक्तूबर को रिलीज हो रही फिल्म

ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में काम कर चुके अभिनेता मधुर मित्तल ‘800’ फिल्म में मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में मधुर मित्तल के अलावा महिमा नांबियार, नरेन, नासिर, वेला राममूर्ति, रिथविक, अरुल दास और हरि कृष्णन की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म 6 अक्तूबर 2023 को रिलीज होने वाली है। 

51 साल के पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी मुरलीधरन के नाम 133 टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मुरलीधरन ने 350 वन-डे में 534 और 12 टी-20 में 13 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ने मार्च 2015 में चेन्नई की मदीमलार रमामूर्ति से शादी की थी।




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *