Asian Games: रिकॉर्ड 634 भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेलों में लेंगे भाग, दल में बजरंग और प्रगनाननंदा भी शामिल

Asian Games: रिकॉर्ड 634 भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेलों में लेंगे भाग, दल में बजरंग और प्रगनाननंदा भी शामिल



बजरंग पूनिया और प्रगनाननंदा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रिकॉर्ड 634 भारतीय खिलाड़ी आगामी एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को 634 खिलाड़ियों के खेलने की मंजूरी दी। एशियाई खेल चीन के होंगझोऊ में 23 सितंबर से शुरू होंगे। 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में 572 भारतीय खिलाड़ी खेलने गए थे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 850 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की सिफारिश की थी।

सबसे ज्यादा एथलीट ट्रैक एंड फील्ड में होंगे। ट्रैक एंड फील्ड में 65 खिलाड़ी शिरकत करेंगे जिसमें 34 पुरुष और 31 महिला शामिल हैं। एशियाई खेलों की 38 स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को चुना गया हैं। 22 पुरुष और इतनी ही महिलाओं के साथ 44 फुटबॉलर खेलने जाएंगे। इस सूची में हॉकी का दल तीसरे नंबर पर है जिसमें 36 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें 18 पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ी हैं। 15 महिला और 15 पुरुषों की 30 क्रिकेटरों को भी जगह मिली है। इसके अलावा नौकायन में 33 और निशानेबाजी में 30 खिलाड़ियों को मंजूरी मिली है।

भारोत्तोलन में किसी पुरुष खिलाड़ी को जगह नहीं

खेल मंत्रालय ने भारोत्तोलन, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल और रग्बी में किसी भी पुरुष खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। वहीं, कुराश (मार्शल आर्ट) और भारोत्तोलन (दोनों महिलाएं) में दो खिलाड़ियों को मंजूरी मिली है जबकि सूची में एक ही जिम्नास्ट शामिल है।

बजरंग सूची में शामिल

खेल मंत्रालय ने पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) को भी सूची में शामिल किया है। बजरंग की सिफारिश तदर्थ समिति ने की थी। बजरंग पिछले महीने एशियाड ट्रायल्स खेले बिना टीम में चुने गए थे। वहीं, पहलवान विशाल कालीरमन 65 किग्रा के भार वर्ग में ट्रायल्स में विजेता रहे थे और उन्होंने मंत्रालय से अपना नाम इसमें शामिल करने का अनुरोध किया है। बजरंग ने गुरुवार को कहा था कि अगर खाप पंचायत उन्हें एशियाई खेलों से हटने के लिए कहती हैं तो वह नहीं खेलेंगे। चोटिल विनेश फोगाट की जगह पहलवान अंतिम पंघाल (53 किग्रा) का नाम सूची में है।

प्रगनाननंदा भी टीम में शामिल

विश्वकप के उप-विजेता भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर प्रगनाननंदा को भी सूची में जगह मिली है। वह शतरंज की टीम में कोनेरु हंपी, डी हरिका के साथ शामिल हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *